14 April 2008

जाति-व्यवस्था अमेरिकी नस्लभेद से खतरनाक - क्रिस्टीना वोरोस

एओएल की यह खबर गौर करने लायक है - " भारत में जाति व्यवस्था पर फिल्म बनाने आई एक अमेरिकी वृत्तचित्र निर्माता का कहना है कि भारतीय समाज में जाति व्यवस्था की पैठ बिलकुल जड़ों तक है लेकिन कोई इस पर बात नहीं करना चाहता। सभी लोग किसी न किसी रूप में इस पर यकीन भी करते हैं।

न्यूयार्क की वृत्तचित्र निर्माता और चलचित्रकार क्रिस्टीना वोरोस कहती हैं, "मुझे इसका एहसास यात्रा की शुरुआत में ही हो गया। जब मैं इसके बारे में तथ्य जुटा रही थी तब मुझे लगा कि यह अमेरिका के नस्लभेद से भी ज्यादा खतरनाक है। यहां यह समाज के एकदम निचले सिरे पर मौजूद है और सभी इसे मानते हैं लेकिन कोई इस पर बात नहीं करना चाहता।"

और पढ़िए

No comments: